• img-fluid

    महाराष्ट्र में BJP लाएगी राउत-आदित्य के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

  • January 11, 2024

    नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता ठहराए जाने को लेकर दायर की गईं याचिकाएं विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दीं, जिसके बाद से सूबे का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी.

    बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि संजय राउत और आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के विधान मंडल और अध्यक्ष को चोर कह रहे हैं क्योंकि फैसला उनके खिलाफ गया है. इस तरह की अहंकारी भाषा के चलते ही लोग उन्हें छोड़ कर जा रहे हैं. इस तरह की भाषा महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है और 12 करोड़ की जनता का भी अपमान है. हम आदित्य और संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे.

    वहीं, महाराष्ट्र में परिवारवाद के सवाल पर संजय राउत का कहना है कि परिवाद की बात अगर सीएम शिंदे नहीं करें तो ही अच्छा है. ‘आपका परिवार, परिवार है’ और मेरा परिवार परिवारवाद है. शिंदे को विचारधारा क्या है उसका कुछ भी पता नहीं. वो बीजेपी के गुलाम हैं. शिंदे का गुट बेईमान है. उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं. मै ट्रिब्यूनल के खिलाफ बोल रहा हूं. स्पीकर को बीजेपी नेता की तरह काम नहीं करना चाहिए. ये जो मुकदमा चल रहा था उसमें स्पीकर का रोल ट्रिब्यूनल का था. मैं उसके ऊपर बोलूंगा. मैं विधानसभा के स्पीकर के ऊपर नहीं बोलूंगा, चाहे उन्होंने कितनी भी गलती की हो. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के इशारे पर महाराष्ट्र में गुजराती लॉबी काम कर रही है और यह सरकार भी महाराष्ट्र में गुजराती लॉबी द्वारा थोपी गई है. हमें भी मराठी होने पर गर्व है.


    इधर, शिवसेना (UBT) ने सामना के जरिए बीजेपी और विधानसभा स्पीकर पर हमला बोला है. उसमें कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का यह फैसला यानी संविधान, कानून की हत्या कर दिल्ली की मदद से महाराष्ट्र पर किया गया आघात है. विधानसभा अध्यक्ष ने सुबह ही कहा था कि बेंचमार्क फैसला दिया जाएगा, लेकिन उनका यह फैसला दुनियाभर में लोकतंत्र के मुख पर कालिख पोतने वाला है. उन्होंने इतिहास रचने का अवसर गंवा दिया.

    सामना में कहा गया है कि महाराष्ट्र का एक गुट दिल्ली का गुलाम है और वह लोकतंत्र को, जन मन को गुलाम बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. शिवसेना के बेईमान विधायक पहले सूरत गए, वहां से गुवाहाटी, फिर गोवा और आखिर में मुंबई लौटे. यह पार्टी विरोधी गतिविधियों की पराकाष्ठा ही है. विधानमंडल में उन्होंने पार्टी का आदेश नहीं माना. हमारे साथ दिल्ली की महाशक्ति है. चिंता मत करो, ऐसा शिंदे घाती विधायकों से बारंबार कहते रहे, लेकिन राहुल नार्वेकर संविधान के पद पर झूठ बोलते हैं कि इन सब से बीजेपी का संबंध नहीं है. महाराष्ट्र की चोर मंडली को मान्यता देने के लिए संविधान को पैरों तले रौंदा गया. जिन्होंने ऐसा किया, उन्हें महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.

    Share:

    लोकसभा चुनाव से पहले BSP का अभियान तेज, आकाश ने किया बड़ा ऐलान

    Thu Jan 11 , 2024
    लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बड़ा ऐलान किया है. आकाश आनंद ने BSP से जुड़ने के लिए एक नंबर जारी किया. आकाश ने कहा है कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे…अधिकारों की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे. समाज में बदलाव के लिए हमारी लड़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved