नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Results) को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने चुनावी भविष्यवाणी (Election prediction) की है. केजरीवाल ने लिखकर दिया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार (india coalition government) बनने जा रही है. गठबंधन की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं, BJP की 200 से कम सीटें आ रही हैं. उन्होंने ये बात लिखकर दी है. कागज पर उन्होंने साइन भी किए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल के अंदर 7 किलो वजन कम हो गया था. अभी भी वजन कम हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दो तारीख को मैं सरेंडर करूंगा. ये समझने की जरूरत है कि जेल क्यों भेजा जा रहा है. अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस देश में कोई ईमानदार नहीं है.
पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू में पीएम मोदी से पूछा गया कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया. इस पर मोदी जी ने कहा है कि केजरीवाल अनुभवी चोरी हैं. चुनाव डिक्लेयर होने के तुरंत बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, ताकि चुनाव प्रचार न कर सकूं.
‘आपने कहा कि कौन जेल जाएगा कौन बाहर रहेगा यह प्रधानमंत्री मोदी तय करते हैं, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देश का संविधान और कानून पढ़ ले ? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मनीष और सत्येंद्र जी अभी जेल में हैं. उनके पास कोई मैसेज लेकर गया था. इसमें कहा गया था कि बीजेपी में आ जाओ तो आपकी बेल करवा देंगे. कौन करवा देगा, बेल कैसे करवा देगा, किससे करवा देगा? इसी में सारे जवाब हैं. क्या आपको भी कभी ऐसा कोई ऑफर आया? इस पर केजरीवाल ने कहा कि नहीं, मुझे ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला.
आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह पंजाब में आए और 4 जून के बाद सरकार गिराने की बात कही, इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऊपर वाला हमारे साथ है. हम छोटे से थे, दिल्ली की गलियों में NGO चलाया करते थे. कभी सोचा नहीं था कि चुनाव लड़ूंगा और पार्टी बनाऊंगा. भगवान ने मुख्यमंत्री बना दिया. फिर भगवान ने दूसरा राज्य भी दे दिया. ऊपर वाला सब ठीक कर देगा.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन पहले लुधियाना गए थे. उन्होंने खुलेआम पंजाब के लोगों को धमकी दी कि तुमने जो सरकार चुनी है, 4 जून के बाद उसे बर्खास्त कर दूंगा. गजब है! गजब की गुंडागर्दी है! 117 में से 92 MLA हमारे हैं. ED, CBI भेजकर तोड़ेंगे? पैसे देंगे खरीदेंगे क्या? इनके मुंह में खून लग गया है. इतनी सरकारें गिरा दी हैं. अभी भी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि पंजाबी बहुत बड़े दिल के होते हैं. प्यार से मांगते तो पंजाबी आपको एक दो सीट दे भी देते. अब आपने धमकी दी है तो 1 जून को पंजाबी आपको अच्छा जवाब देंगे.आप हर सभा में कह रहे हैं, अगर बीजेपी सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी. आखिर इसका आधार क्या है या सिर्फ एक राजनीतिक बयान है?
इस पर केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि हमें 400 पार चाहिए. 300 से भी काम चल जाता, 400 पार क्यों चाहिए? इनसे पूछा तो इन्होंने कहा कि मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं. क्या बड़ा काम करना चाहते हैं तो पता चला कि रिजर्वेशन खत्म करने का प्लान बनाया है. SC, ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का प्लान है.
बीजेपी का कहना है कि आरक्षण खत्म नहीं करेंगे, इस पर केजरीवाल ने कहा कि अब जब चोर पकड़ा गया तो चोरी छुपाने के लिए कह रहे हैं. इसकी शुरुआत पिछले चुनाव के पहले हो गई थी. इन्होंने EWS के जरिए रिजर्वेशन शुरू किया था. अब SC, ST और OBC का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. 1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. इसके मुद्दे क्या रहेंगे? इस पर केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद स्ट्रेटजी वगैरह बनाएंगे लेकिन मुझे अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं चुनाव में व्यस्थ था. इसलिए मैंने ज्यादा पूछा नहीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved