भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर सियादी दलों में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) ज्वाइन करने वाले विशाल रावत (ishal Rawat) का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें वे यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि भाजपा में उन्हें न सिर्फ जोबट से विधानसभा का टिकट मिलेगा, बल्कि चुनाव जीते तो मंत्री भी बनाना पड़ेगा। ऑडियो में विशाल भाजपा नेताओं (Vishal BJP Leaders) के साथ पार्टी ज्वाइन करने के लिए तय शर्तों को बताते हुए सुनाई पड़ रहे है। वायरल वीडियो की सत्यता की अग्निबाण किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) ने अधिकृत रूप से ऑडियो को जारी किया है। हालांकि अभी तक मप्र भाजपा या फिर विशाल रावत की ओर से वीडियो (Audio) की सत्यतता को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सिम्बल नहीं मुझे देखो
विशाल समर्थक से कह रहे हैं कि आदिवासियों के लिए केाई कुछ नहीं करने वाला। इसलिए अपन को ही करना है। लोगों से कहो कि सिम्वल नहीं मुझे देखो। अगले दो साल में काम करके दिखाना है। काम नहीं करेंगे तेा फिर अगले बार चुनाव में कैसे खड़े होंगे। सरकार में बन गए तो बहुत पॉवर मिल जाएगा।
कांग्रेस को दे चुका हैं झटका
दो दिन पहले विशाल रावत अपनी मां सुलोचना रावत के साथ आधी रात को भाजपा में शामिल हो चुके हैं। दोनों ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, कांग्रेस से न में जवाब मिलने के बाद दोनों ने भाजपा नेताओं से संपर्क किया था। हालांकि भाजपा नेता पहले से ही विशाल और सुलोचना के संपर्क में थे। इधर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जब टिकट से इंकार किया था, तभी खबर मिल गई थी कि ये भाजपा के संपर्क में है। हालांकि कांग्रेस से टिकट की दौड़ में सुलोचना रावत थी। जबकि विशाल रावत खुद कांग्र्रेस से टिकट चाह रहे थे। टिकट की उम्मीद खत्म होने के बाद मां-बेटा ने भाजपा ज्वाइन कर कांग्रेस को उपचुनाव में बड़ा झटका दे दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved