img-fluid

पश्चिम बंगाल में BJP की लहर : Kailash Chaudhary

March 19, 2021

बरईपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) पिछले दो दिन से पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर है। उन्होंने कैनिंग पूरबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्नब रॉय एवं कैनिंग पश्चिम विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रॉबिन सरदार के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन और कार्यकर्ताओं का उत्साह स्पष्ट रूप से बता रहा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन और हिंसक राजनीति से यहां की जनता त्रस्त हो चुकी है, इस बार पश्चिम बंगाल विकास और सुशासन के लिए भाजपा को चुनने जा रहा है।

कैनिंग विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभाओं में कृषि राज्यमंत्री ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी किसानों की हमदर्द नहीं बल्कि सबसे बड़ी दुश्मन है। ममता बनर्जी और उनकी सरकार किस प्रकार किसान विरोधी है। इसका ज्वलंत उदाहरण है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ नहीं लेने दिया गया। इस योजना में बंगाल के 70 लाख किसानों को जो लाभ सीधे उनके खाते में 8400 करोड़ रुपये जाते वह नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू करके उन्हें सहारा दिया था। उसे भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों को इस सहायता से वंचित रखा।

पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान जिला बरईपुर के विधानसभा क्षेत्र कैनिंग में किसानों के खेत में फसलों का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल की ममता सरकार से प्रदेश के किसान ऊब चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस सरकार बंगाल के किसानों और आमजन के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और भाजपा तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी। भाजपा में तृणमूल छोड़कर बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा कि बंगाल में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है।

कैलाश चौधरी ने कहा कि तृणमूल की सरकार आने पर हम ‘भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त’ बंगाल बनाएंगे। बंगाल में फिर से बिजनेस को बढ़ावा मिले हमें ऐसा माहौल तैयार करना होगा। केंद्र की स्वच्छ भारत योजना, उज्ज्वला योजना के जरिए बंगाल की करोड़ों महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया है। साथ ही कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, लेकिन बंगाल की सरकार ने यहां आम लोगों को फायदा नहीं होने दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

muscle power and money power से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : Mamta

Fri Mar 19 , 2021
कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) ने भाजपा (BJP) पर धनबल और बाहुबल (muscle power and money power) के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि हमने अम्फान के बाद हजारों करोड़ रुपये बांटे, उस समय आप कहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved