जबलपुर। कल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री राष्ट्रऋषि श्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में भगवान महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में पधार रहे हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए अपने-अपने शहर गांव मोहल्ले में इस अवसर का साक्षी बनने का आग्रह किया गया है । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया जिसमें जबलपुर संस्कारधानी के 35 यात्रियों का जत्था स्वयं के खर्चे से भगवान महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में भेजा । विजयनगर कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना पूज्य आचार्यो द्वारा वेदमन्त्रों से की गई और तीर्थ यात्रियों को पुष्पा माला श्रीफल तिलक लगाकर उनके टिकट सौंप कर विदाई दी गई । दढोमर वैश्य समाज अध्यक्ष अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन गुप्ता के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम मैं उपस्थित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने कहा व्यापारी वर्ग सनातन काल से ही धर्म और धार्मिक मान्यताओं को महत्व देता आया है भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया, काशी विश्वनाथ का लोकार्पण, किया, बाबा केदारनाथ मंदिर की भव्यता के लिए काम किया और अब मध्यप्रदेश के अवंतिका नगरी उज्जैन में स्थापित ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल लोक लोकार्पण का कार्यक्रम कल 11 अक्टूबर को करने पधार रहे हैं । केंद्र सरकार और मप्र सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं का जो आदर किया जा रहा है वह वंदनीय है अनुकरणीय है हम इस अवसर पर पूरे देश की जनता को बधाई प्रेषित करते हैं । ढोल नगाड़े,आतिशबाजी के बीच में महानगर अध्यक्ष संयोजक मनीष जैन कल्लू ने कहा आज बड़ा दिन है हम सभी उत्साहित हैं भगवान महाकाल के लोग दर्शन करेंगे । सभी भगवान आशुतोष को नर्मदा जल अर्पित करेंगे हम सबके लिए पुण्य का विषय है । इस अवसर पर अखिलेश दीक्षित, राहुल तिवारी,अमन बिंद्रा, राजेश गुप्ता कल्लू,श्रीचंद बठेजा, राजकुमार केशरवानी , गोरे केशरवानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु गन यात्रीगण के साथ उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved