• img-fluid

    लखीमपुर मामले में हमलावर कांग्रेस से BJP ने कहा- डूबती नैया बचाने की हो रही कोशिश

  • October 06, 2021

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर संवेदनशील मुद्दों पर भी गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया. बीजेपी ने बुधवार को दावा किया कि वह लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की हिंसक घटना को अपनी पार्टी की डूबती नैया बचाने के एक मौके के रूप में देख रहे हैं.

    BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में कहा, ‘राहुल गांधी ने पुनः वही किया जो वह हर बार करते हैं. गैर जिम्मेदाराना रवैया… गैर जिम्मेदाराना रवैया राहुल गांधी का दूसरा नाम हो गया है. शांति भंग करना और भ्रम फैलाना यही राहुल गांधी का मुख्य उद्देश्य रह गया है.’ BJP की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने से पहले राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में किए गए संवाददाता सम्मेलन के बाद आई.

    राहुल ने कहा- भारत में हुआ करता था लोकतंत्र
    राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश में जाने से रोके जाने की पृष्ठभूमि में दावा किया कि भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन अब तानाशाही है. उन्होंने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे.


    BJP प्रवक्ता ने दावा किया कि राहुल गांधी का किसानों, व्यापारियों या देश के किसी अन्य वर्ग से कोई लेना -देना नहीं है बल्कि उनका मकसद गांधी परिवार को बचाना है. उन्होंने कहा, ‘गांधी परिवार का किसी से लेना-देना नहीं है… कांग्रेस से भी लेना देना नहीं है. उनका केवल अपने परिवार से ही लेना-देना है. परिवार की साख बची रहे… परिवार की नैया ना डूबे इसलिए गांधी परिवार लखीमपुर खीरी की घटना को मौके के रूप में देख रहा है.’

    पात्रा ने कहा कि देश में लोकतंत्र मौजूद है तभी राहुल गांधी संवाददाता सम्मेलन कर पा रहे हैं और BJP व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘अनर्गल’’ आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उस समय लोकतंत्र क्यों नजर नहीं आता, जब उनकी ही पार्टी के नेता कपिल सिब्बल द्वारा सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके घरों में तोड़फोड़ करते हैं.

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर चयनात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने पूछा कि पिछले दिनों राजस्थान के हनुमानगढ़ में धान की खरीदी के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठी चार्ज में घायलों का हाल क्यों नहीं जाना. सरकार द्वारा किसानों पर ‘संस्थागत हमले’ के राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में BJP प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों का ‘संस्थागत विकास’ हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर आठ साल तक कुंडली मारे बैठे और उन्हें लागू नहीं करने वाले राजनीतिक दल यह सवाल उठा रहे हैं.

    Share:

    बंगाल में BJP को लग सकता है बड़ा झटका, सब्यसाची दत्त की TMC में होगी वापसी

    Wed Oct 6 , 2021
    नई दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) लगातार बीजेपी को झटका दे रही है. चुनाव परिणाम (Election Results) आने के बाद से ही बीजेपी के कई सांसदों और विधायकों का तृणमूल कांग्रेस में जाना शुरू हो गया था. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved