भोपाल। राजधानी के आदतन अपराधी, कुख्यात जुआरी पिंकी भदौरिया को भाजपा ने वार्ड 44 से पार्षद उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कुख्यात जुआरी और पुराने बदमाश बाबू उर्फ मस्तान की पत्नी मसर्रत बाबू मस्तान को वार्ड 40 से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पिंकी के खिलाफ 10 और बाबू पर 8 अपराध दर्ज हैं। दोनों ऐशबाग के निगरानी गुंडे हैं। जिसमें से अधिकांश मामले मारपीट,अड़ीबाजी और जुआ एक्ट के हैं। बताया जाता है कि पिंकी पर पहला अपराध अवैध शराब की तस्करी का दर्ज हुआ था। तब वह गोविंदपुरा इलाके में रहा करता था। सूत्रों का दावा है कि दोनों के अवैध जुआ खाने आज भी जगाह-जगाह बदल बलकर संचालित किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान दोनों आज भी जुआ और सट्टा कारोबार का संचालन कराते हैं। बाबू का पूरा कारोबार अब उसका धु्रव नाम का गुर्गा देखता है। सूत्रों का दावा है कि इसी प्रकार पिंकी के काले कारोबार को भी उसके गुर्गे संभालते हैं। टीला जमालपुरा के रहने वाले दो कुख्यात जुआरी और पिंकी इन दिनों शहर के बाहर जंगलों में जुआ चला रहे हैं। बाबू के इशारे पर धु्रव ने आईपीएल में भी बड़ी बट्टेबाजी कराई है। उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर 2019 को बाबू मस्तान को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया था। इसी के साथ बाग उमराव दूल्हा में स्थित उसके मकान में भी प्रशासन का बुल्डोजर चला था। 7 जनवरी 2020 को बाबू के घर एक बार फिर बुल्डोजर चला था। 3500 स्कायरफीट में बने उसके मकान की तीसरी और चौधी अवैध मंजिलों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तोड़ा गया था। इस समय भी बाबू की पत्नी पार्षद हुआ करती थी। पत्नी के पार्षद बनते ही बाबू ने जुआ और सट्टा खुलेआम चलाना शुरु कर दिया था।
आरोपियों को दबोचने चलाई गई थी विशेष मुहीम
तीन साल पहले वर्ष 2019 दिसंबर महीने में सट्टा किंग के नाम से कुख्यात बाबू मस्तान और पिंकी भदौरिया को पकडऩे के लिए टॉप सीक्रे ट प्लान तैयार किया गया था। अफ सर जानते थे कि थाना स्तर पर उनके अंदर तक संपर्क हैं। इसलिए राजनीतिक संबंध रखने वाले सटोरियों को पकडऩे के लिए पांच सीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कौन सीएसपी किस सटोरिए को पकड़ेगा इसका पता केवल तत्कालीन एसपी साउथ राहुल लोढा, एएसपी दिनेश कौशल और संबंधित सीएसपी को ही था। इसके बाद दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया था। बाद में दोनों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी।
दोनों के परिजनों के भी हैं अपराधिक रिकार्ड
बाबू मस्तान का छोटा भाई अक्रम मोलाना हार्डकोर क्रिमिनल है। सुपारी लेकर जेलर पीडी श्रीवास्तव पर गोली चला चुका है। इस मामले में उसे तीन साल की सजा हुई थी। इसी के साथ एक हत्याकांड में उसे अजीवन कार्रवास की सजा हो चुकी है। जहांगीराबाद और ऐशबाग में उसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं। बाबू का भांजा जुबैर मौलाना भी अपराधी है। गौ तस्करी के मामले में हाल ही में शाहगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आधा सैकड़ा से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिंकी के चाचा पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। इसी के साथ उसके चचेरे भाई पर मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। पिंकी माता पिता का इकलौता बेटा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved