मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) भाजपा (BJP) के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों (Three Rajya Sabha Candidates) पीयूष गोयल (Piyush Goyal), अनिल बोंडे (Anil Bonde) और धनंजय महाडिक (Dhananjay Mahadik) जीते (Won) । एमवीए से (From MVA) संजय राउत (Sanjay Raut) (शिवसेना), प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) (एनसीपी) और इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgadhi) (कांग्रेस) ने भी जीत हासिल की है (Has also Won) । सुबह करीब 4 बजे घोषित किए गए परिणामों में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार भारी उलटफेर में हार गए।
छह रिक्तियों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें सात उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें भाजपा के तीन, शिवसेना के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार शामिल थे। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक ने जीत हासिल की है।
शुरू से ही यह स्पष्ट था कि लड़ाई कोल्हापुर के पूर्व सांसद महाडिक और कोल्हापुर से शिवसेना जिलाध्यक्ष पवार के बीच थी।भाजपा की जीत सुनिश्चित करने वाले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने कभी चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए चुनाव लड़ा।”
राउत ने कहा कि कुछ अपेक्षित वोट एमवीए के पक्ष में नहीं आए, कुछ कारणों से शिवसेना उम्मीदवार की हार हुई। कांग्रेस विधायक दल के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, “हमने भविष्यवाणी की थी कि सभी चार एमवीए उम्मीदवार जीतेंगे। जो गलत हुआ उसका निश्चित रूप से अध्ययन और विश्लेषण किया जाएगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved