संत नगर। उपनगर में शिक्षक दिवस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने अपनी टीम के साथ यहां के शासकीय व अशासकीय स्कूलों में जाकर वहा उपस्थित शिक्षकों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया उन्होंने बताया कि हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर हज़ारो शिक्षकों को सम्मानित करते है परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से शिक्षक सम्मान बड़े स्तर पर आयोजित नही हो पाया परंतु शिक्षक सम्मान समारोह की परंपरा न टूटे इसलिए हमने स्कूल- स्कूल जाकर 150 शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
जिन स्कूलों की शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया उन स्कूलों में साधु वासवानी स्कूल, संस्कार स्कूल ,मिठ्ठी गोविंद राम स्कूल, लाइफलाइन पब्लिक स्कूल, ज्वाला कान्वेंट स्कूल, केडी साहनी हाई सेकेंडरी स्कूल, जसलोक हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला,, शील निकेतन स्कूल क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल आदि शामिल है इस अवसर पर अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को समर्पित करने वाले शिक्षाविद विष्णु गेहानी एवं ज्वाला स्कूल के प्राचार्य राज बत्रा को राम बंसल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सूरज यादव, कमल वीधानी, लवीन मनसुखानी, सुमित आहूजा, मुकुल कुकरेजा सहित अन्य उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved