img-fluid

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर BJP का तंज, मोदी को मजबूत नेतृत्व को बताया “बिग बॉस एनर्जी”

January 08, 2025

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party (BJP) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha- BJYM) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2014 से लगातार जारी मजबूत नेतृत्व को “बिग बॉस एनर्जी” बताया गया। इस पोस्ट में पीएम मोदी की स्थिरता और दुनियाभर में उनकी प्रभावी उपस्थिति की तुलना अन्य देशों के नेताओं से की गई है। ग्राफिक्स के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे बाकी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बदलते गए, लेकिन 2014 से नरेंद्र मोदी लगातार भारत का नेतृत्व कर रहे हैं।

बीजेवाईएम ने एक इंफोग्राफिक साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को “अल्टीमेट बिग बॉस” के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस पोस्ट को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के संदर्भ में शेयर किया गया।


इंफोग्राफिक में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में लगातार नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा किया गया है। इन देशों में नेताओं के बदलने के साथ उनके राजनीतिक बदलाव को पीएम मोदी की स्थिरता के मुकाबले प्रस्तुत किया गया है।

2014 के बाद से कई देशों में नेतृत्व में बदलाव आए हैं। जैसे बराक ओबामा, डेविड कैमरन, टोनी एबट और शिंजो आबे को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा और नए नेता उनकी जगह आए। ब्रिटेन में इस दौरान पांच प्रधानमंत्री बदल चुके हैं। वर्तमान में वहां कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री हैं। इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया में भी तीन प्रधानमंत्री बदल चुके हैं।

Share:

श्रीरामलला के दर्शन की तमन्ना... पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा 6 साल का बच्चा

Wed Jan 8 , 2025
अयोध्या। श्रीरामलला का दर्शन (Darshan of Shri Ram Lalla) करने के लिए पंजाब से दौड़ (Running from Punjab) लगाते एक 6 वर्षीय बालक (A 6-year-old boy) मंगलवार को अयोध्या (reached Ayodhya) पहुंचा। एक महीने तेईस दिन में हजार किलोमीटर से अधिक दौड़ पूरी करने वाला यह बालक मंगलवार को भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बल्ले (BJP […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved