भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अब कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिर-फुटव्वल शुरू. उन्होंने लिखा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने अजय सिंह का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में अजय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि साल 2013 में नेता प्रतिपक्ष था, कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफा दे दिया था. अजय सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी तो लेना पड़ेगी. केन्द्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की समीक्षा करना चाहिए.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिर – फ़ुटव्वल शुरू…
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब खोला मोर्चा…
कहा –
– जब वर्ष 2013 में नेता प्रतिपक्ष था , कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफ़ा दिया था…जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा…
– ज़िम्मेदारी… pic.twitter.com/NIWRlBKUMJ
— Narendra Saluja ( मोदी का परिवार ) (@NarendraSaluja) June 6, 2024
अजय सिंह ने कह रहे हैं कि इतनी बुरी हार आज तक नहीं हुई. अजय सिंह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा, उन्होंने हका कि उनके आने जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा.
बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा के इस संग्राम में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार सामना करना पड़ा. इनमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित अनेक नेता शामिल हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी इतिहास रच दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कभी भी प्रदेश में क्लीन स्वीप नहीं किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 29 में से 25 प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved