देश मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान पर बीजेपी का तंज, कहा- ‘सिर फुटव्वल का दौर शुरू’

भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अब कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है.

इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिर-फुटव्वल शुरू. उन्होंने लिखा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने अजय सिंह का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में अजय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि साल 2013 में नेता प्रतिपक्ष था, कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफा दे दिया था. अजय सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी तो लेना पड़ेगी. केन्द्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की समीक्षा करना चाहिए.


अजय सिंह ने कह रहे हैं कि इतनी बुरी हार आज तक नहीं हुई. अजय सिंह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा, उन्होंने हका कि उनके आने जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा.

बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा के इस संग्राम में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार सामना करना पड़ा. इनमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित अनेक नेता शामिल हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी इतिहास रच दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कभी भी प्रदेश में क्लीन स्वीप नहीं किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 29 में से 25 प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की.

Share:

Next Post

दिल्ली आबकारी नीति मामले में के. कविता की न्यायिक हिरासत 21 जून तक के लिए बढ़ी

Fri Jun 7 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ा दी है. BRS नेता को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया था. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में के. कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर […]