संतनगर। उप नगर में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने झाड़ू उठाई और सर को पर लगाकर नालियों से गंदगी निकाल कर सफाई कर डाली दरअसल भाजपा द्वारा आज से मेरा पड़ोस मेरा फज़ऱ् नामक अभियान चलाया गया। भाजपा नेता महेश खटवानी ने बताया कि वन ट्री हिल्स क्षेत्र में विनायक एजेंसी एवम डॉ ज्ञानचंदानी क्लिनिक के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी,चंदू भैया,सूरज यादव,महेश खटवानी,राहुल राजपूत, राजेश हिंगोरानी, नरेश वासवानी,उमेश नागर,नरेंद्र लालवानी, गोबिंद भंभानी,शीला श्यामनानी,किरण वाधवानी, बसंत चेलानी,राजू खूबचंदानी, बिहारी सर्राफ,बलराम तुलसियानी,नीरज नाथ, राजेश लालवानी,लाल खत्री, गोबिंद आहूजा आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved