नई दिल्ली । बीजेपी (BJP) ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल (Nupur Sharma and Naveen Jindal) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से (From Primary Membership of the Party) निलंबित किया है (Suspends) । भाजपा ने अपने बयान में कहा, “भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।”
भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने टीवी बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर कुछ दिन पहले टिप्पणी की थी। भाजपा ने इस मुद्दे पर रविवार को कहा कि वह किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भाजपा ने यह भी कहा कि वह ऐसे लोगों या विचार को बढ़ावा नहीं देती है।
एक प्रेस बयान में, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, “भारत के इतिहास के हजारों वर्षों के दौरान हर धर्म फला-फूला है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भारतीय जनता पार्टी ऐसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। भाजपा ऐसे लोगों या विचार को बढ़ावा नहीं देती है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved