जयपुर (Jaipur)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) नजदीक आते ही राजस्थान में सियासत शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भाजपा (BJP) के आरोपों के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में सामने आए कि उनके पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट, 1966 में मिजोरम में हुए बम विस्फोटों में शामिल थे।
5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बमबारी करने वाले भारतीय वायुसेना के विमान को राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी उड़ा रहे थे। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री बने। साफ है कि इंदिरा गांधी ने उन्हें जगह दी थी। पुरस्कार के रूप में राजनीति, और उन लोगों को सम्मान दिया जिन्होंने पूर्वोत्तर में अपने ही लोगों पर हवाई हमले किए, अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, मालवीय के दावों का खंडन करते हुए, सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा नेता ने इस घटना पर गलत तारीखों और तथ्यों का हवाला दिया, उन्होंने कहा कि उनके पिता को 5 मार्च, 1966 को भारतीय वायु सेना में नियुक्त नहीं किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved