• img-fluid

    दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा, RTI को लेकर किया खुलासा

  • November 17, 2021

    नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार को घेरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण का दोष किसानों पर थोपना सही नहीं है.

    बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण को लेकर जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. प्रदूषण जिस प्रकार से हमारे बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य पर एक कुठाराघात कर रही है, तब स्वाभाविक है कि इसमें राजनीतिक को दर किनार करते हुए हम सभी को एक हो जाना चाहिए. बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली से ही ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है और अगर देश का कोई राज्य सर्वाधिक प्रदूषण से ग्रसित है तो वो दिल्ली है.


    संबित पात्रा ने कहा कि पराली को लेकर बहुत चर्चाएं हुईं कि किस प्रकार पराली से सर्वाधिक प्रदूषण फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली के विषय में बहुत कुछ कहा है. दिल्ली में होने वाले प्रदूषण के लिए सीएम केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है तो सबसे ज्यादा प्रदूषण तो पंजाब और हरियाणा में होना चाहिए. लेकिन दिल्ली की हवा की क्वालिटी ज्यादा खराब है, ऐसा क्यों?

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि हम ऑडिट कराकर देखें क्या कि आप कितनी आमदनी करते हैं और उसमें से कितना अपने विज्ञापन पर खर्च करते हैं.

    Share:

    इस दिन लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, ये 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान

    Wed Nov 17 , 2021
    नई दिल्‍ली। साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Last Chandra Grahan 2021) जल्द लगने जा रहा है। ये ग्रहण 19 नवंबर को शुक्रवार के दिन लगेगा। खास बात ये है कि इसी दिन कार्तिक मास (Kartik month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि भी है। ये ग्रहण खंडग्रास यानी आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। आपको बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved