सूरत (Surat) । गुजरात (Gujarat) का सूरत शहर डायमंड नगरी (diamond city) के नाम से देश और दुनिया में जाना जाता है. सूरत में तराशे जाने वाले डायमंड देश और दुनिया में अपनी चमक के लिए मशहूर हैं. इसी डायमंड नगरी सूरत के डायमंड उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया (Diamond businessman Govind Bhai Dholakia) को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया गया है.
सूरत सहित कई गुजराती सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गोविंद भाई ढोलकिया ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह 10 बजे दी थी. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया था. वह कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. गोविंद भाई SRK यानि श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट के नाम से डायमंड का कारोबार करते हैं.
राजनीति में जाने का कभी नहीं सोचा
गोविंद भाई ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में जाएंगे या राज्यसभा में जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने और नरेंद्र भाई मोदी ने उन्हें राज्य सभा भेजने का तय किया है. छठी कक्षा तक पढ़े गोविंद भाई ने कहा कि 15-16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर सूरत आ गया था.
4800 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति
गोविंदभाई ढोलकिया की उम्र 74 साल है, और उनकी कुल संपत्ति करीब 4,800 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी अमेरिका, हांगकांग, थाईलैंड और जापान आदि देशों में हीरे निर्यात भी करती है. कंपनी का डी बियर्स, आर्कटिक कैनेडियन डायमंड कंपनी लिमिटेड और रियो टिंटो के साथ रफ डायमंड खरीद का सीधा अनुबंध है.
छह हजार लोग करते हैं फर्म में काम
इसके पास सालाना 7,20,000 कैरेट से अधिक रफ डायमंड को संसाधित करने की क्षमता है. उनकी फर्म में अभी 6,000 लोग काम करते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 16,000 करोड़ रुपये था. कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में तनिष्क और डी बियर्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved