चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (BJP State President Sunil Jakhad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Resigned from his Post) । इस अप्रत्याशित फैसले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब भाजपा पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई थी ।
वे काफी दिनों से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे । रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से वे काफी नाराज चल रहे थे। यही कारण है कि वे गुरुवार को पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर रखी बैठक में भी शामिल नहीं हुए। जब इसे लेकर एक भाजपा नेता ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। आगे से भी किसी बैठक में शामिल न होने की बात कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved