img-fluid

भाजपा ने नीतीश कैबिनेट पर शुरू किया मंथन, राजनाथसिंह को सौंपी जिम्मेदारी, हो सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री

November 14, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) संपन्न हो चुका है। एनडीए (NDA) ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी पक्की है। अब राज्य में सरकार गठन की तैयारी शुरू हो गई है। एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी (BJP) अपने वादे के मुताबिक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री बना रही है। लेकिन कैबिनेट के गठन में बीजेपी कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बीजेपी आलाकमान ने सुशील मोदी को दिल्ली बुला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को सौंपी है। राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में मौजूद रहेंगे और पर्यवेक्षक के रूप में विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे। बिहार में भी उत्तरप्रदेश की तरह से दो उप मुख्यमंत्री का प्रयोग दोहराया जा सकता है।

जानकारों की मानें तो बीजेपी, नीतीश कुमार को राज्य का मुख्यमंत्री पद तो दे रही है लेकिन कैबिनेट में अपनी ताकत के हिसाब से जगह लेना चाहती है। बीजेपी कई अहम विभागों पर भी दावा करेगी जो पहले जेडीयू (JDU) के पास हुआ करते थे। तमाम पहलुओं पर चर्चा के लिए सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) को दिल्ली तलब कर लिया गया है। सुशील मोदी शनिवार को दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) से मिलेंगे। इस बैठक में ही सरकार में बीजेपी की भूमिका तय की जाएगी।

15 नवबंर को होगी एनडीए के विधायक दल की बैठक
एनडीए के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार 15 नवबंर को होगी। जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाएगा। बिहार में एनडीए की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की अनौचारिक बैठक हुई, जिसमें गठबंधन के चार दलों बीजेपी (BJP), जेडीयू, हम, वीआईपी (VIP) के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे निर्णय किया जाएगा।” नीतीश कुमार ने कहा, “इन औपचारिकताओं को नई सरकार के गठन से पहले पूरा किया जाना है। कैबिनेट की सिफारिशों को राज्यपाल को सौंपा जाएगा और इसके बाद नई सरकार के गठन के लिए आगे कदम उठाया जाएगा।”

गौरतलब है कि बीजेपी इस चुनाव में 74 सीट जीत कर एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि जेडीयू को 43 सीटें प्राप्त हुई है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। नीतीश कुमार ने यह नहीं बताया कि उनके आवास पर बैठक में क्या तय हुआ।

दो उप-मुख्यमंत्री का फॉर्मूला अपना सकती है बीजेपी
जानकार सूत्र बताते हैं कि नए मंत्रिमंडल में प्रत्येक घटक के प्रतिनिधित्व और नए विधानसभा अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा हुई। बहरहाल, ऐसी अटकलें तेज हैं कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी की ओर से अति पिछड़े वर्ग से किसी नाम को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के स्थान पर किसी को लाया जाएगा या उत्तर प्रदेश की तरह से दो उप मुख्यमंत्री का प्रयोग दोहराया जाएगा।

 

Share:

भारी कस्टम ड्यूटी चुकनी पड़ेगी क्रुणाल पंड्या को

Sat Nov 14 , 2020
मुंबई। IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीतकर लौटे हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया। गुरुवार को दुबई से मुंबई पहुंचे क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लेकर अब DRI ने बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved