इंदौर। कांग्रेस में तो जहां गुटबाजी है ही, वहीं अब भाजपा में भी बढ़ गई है, जिसका खुलासा सोशल मीडिया पर भी होने लगा है। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री की ओर इशारा करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें चार साल से कोई काम नहीं दिया जा रहा है। मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग से लेकर आयोजनों में वक्ता के रूप में भी नहीं भेजा जा रहा, जबकि वे एक अच्छे वक्ता और प्रशिक्षक रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि दो हजार से लगातार प्रदेश और संभाग के विभिन्न जिलों में हुए चुनाव-उपचुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका रही है और तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों और प्रशिक्षण शिविरों में वक्ता और कार्यकर्ता के नाते जो जिम्मेदारी उन्हें मिली, उसे पूरे समर्पण से निभाने का प्रायस किया। लेकिन पिछले चार वर्षों से ना तो मुझे किसी मंडल में भेजा जा रहा है और ना प्रशिक्षण के साथ आम सभा में नहीं भेजा जा रहा। नतीजतन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वर्तमान समय में मैं प्रासंगिक हूं अथवा नहीं या मुझमें ही कोई कमी है। इधर सूत्रों का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता की यह पीड़ा दरअसल भाजपा के संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा की ओर इशारा करती है, क्योंकि चार साल से वे भी इस पद पर काबिज हैं और पहले सुमित मिश्रा संभाग के विभिन्न जिलों में भाषण देने जाते थे, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी जिले में आमंत्रित नहीं किया गया। यहां तक कि पिछले दिनों भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष को मिठाई खिलाने के मामले में भी संगठन मंत्री ने फटकार लगाई थी और प्रवक्ता ने भी आरोप लगाया कि ब्राह्मण वर्ग के नेताओं को लगातार निपटाने का काम चावड़ा कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved