img-fluid

बहू की उम्मीदवारी पर भाजपा नियमानुसार फैसला ले-उमा भारती

June 08, 2022


भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) उमा भारती (Uma Bharti) ने दो-टूक कह दिया है कि भाजपा (BJP) बहू की उम्मीदवारी पर (On the Candidature of Daughter-in-Law) नियमानुसार फैसला करे (Should Decide As Per Rules) । उमा भारती के भतीजे – भाजपा के विधायक राहुल लोधी की पत्नी उमिता ने टीकमगढ़ जिले से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन किया है।


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, मैंने अभी सवेरे मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में अपने बड़े भाई के बेटे खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की जीवनसंगिनी उमिता सिंह लोधी के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का फॉर्म भरने का समाचार पढा तथा अपने साथ उमिता का फोटो भी देखा। उन्होने आगे लिखा है, उमिता एक उच्च शिक्षित बुद्धिमान महिला है, मैंने ही उसे राहुल के लिए पसंद किया था तथा मैं उसकी निजता का सम्मान करती  हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के अनुशासन और नीति को लेकर लिखा है, भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन का पालन करना भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। मुझे तो यह भी नहीं पता कि उमिता सिंह लोधी पार्टी की सदस्य हैं या नहीं। इसलिए भाजपा उमिता की उम्मीदवारी के संबंध में अपने नियम के अनुसार ही फैसला ले।

Share:

सिद्धू मूसेवाला के लिए फैन ने 2 लाख खर्च कर बनाया 5911 ट्रैक्टर, फिर भी इस बात का अफसोस

Wed Jun 8 , 2022
मुंबई: मशहूर पंजाब सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में बुधवार को हजारों लोग मानसा पहुंचे. मूसेवाला की हत्या के 10 दिन बाद पंजाब के मानसा जिले में उनकी अंतिम अरदास रखी गई, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. मूसा गांव में आयोजित की गई अंतिम अरदास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved