भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी मैदान अभी पूरी तरह सजा नहीं है, लेकिन संभावनाएं हैं कि भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नाम पर ही दांव लगाने का मन बना लिया है। खबर है कि चौहान ही 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) के सीएम फेस होंगे। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि इस बार पार्टी उनकी छवि और अपने रवैये में भी बदलाव करने की योजना बना रही है। एमपी में नवंबर तक चुनाव हो सकते हैं।
खबरें हैं कि सीएम चौहान को अपनी नई छवि के बारे में खुलकर विचार करने की छूट दी गई है। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राज्य में बढ़ती कानून-व्यवस्था की चुनौती और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए वह खुद की एक सख्त प्रशासक के रूप में छवि बना सकते हैं। इसके अलावा पार्टी नई योजनाओं पर भी विचार कर रही है।
कैबिनेट विस्तार!
इसके अलावा एमपी सरकार में चौहान के कैबिनेट विस्तार की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इस दौरान ट्राइड एंड टेस्टेड फॉर्मूला के तहत कई मौजूदा विधायक बाहर किए जा सकते हैं। फिलहाल, पार्टी बूथ स्तर पर काफी सक्रिय है और 65 हजार में से 62 हजार का डिजिटल वेरिफिकेशन कराया जा चुका है।
योजनाओं पर ध्यान
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं को लागू करने में लोगों की मदद करेंगे। इसके अलावा बूथ स्तर पर लोगों से विचार भी जाने जा सकते हैं। साथ ही हर बूथ समिति से इलाके के प्रभावशाली लोगों को पहचानने और संपर्क साधने के लिए भी कहा गया है।
खबर है कि पार्टी इस दौरान महिलाओं और आदिवासियों पर ज्यादा फोकस कर रही है। इनमें लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। इसे अलावा कृषि और सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved