• img-fluid

    भाजपा ने मधु को ग्वालियर तो नेमा को मंदसौर भेजा

  • July 30, 2021


    संभाग के साथ साथ जिला प्रभारियों की भी कर दी घोषणा
    इंदौर। प्रदेश भाजपा (BJP)  ने कल संभाग और मोर्चा के प्रभारियों के साथ-साथ जिला प्रभारियों की घोषणा भी कर दी। इंदौर के कई नेताओं को अलग-अलग जिलों की जवाबदारी दी गई है। मधु वर्मा (Madh Verma) और गोपी नेमा (Gopi Nema) को शहर से दूर भेजा गया है।
    संगठन के कार्यों की दृष्टि से भाजपा (BJP) ने वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिलों की जवाबदारी सौंपी है। इंदौर नगर के लिए डॉ. तेजबहादुरसिंह (Dr. Tej Bahadur Singh) को प्रभारी बनाया है तो सहप्रभारी के रूप में आशीष शर्मा की नियुक्ति की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में रघुनाथसिंह भाटी को प्रभारी बनाया गया है। इंदौरी नेताओं (Indori leaders) को भी अलग-अलग जिलों की जवाबदारी दी गई है। सबसे दूर आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा और पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा (Gopikrishna Nema) को भेजा गया है। वर्मा को ग्वालियर नगर तो नेमा को मंदसौर की जवाबदारी दी गई है। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) को खंडवा, सांवेर-उज्जैन के नेता इकबालसिंह गांधी को बुरहानपुर, दो नंबरी नेता हरिनारायण यादव को झाबुआ भेजा गया है। हालांकि इनमें से नेमा को उपचुनाव में बुरहानपुर का प्रभार भी सौंपा है, इसलिए वे अभी मंदसौर पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। माना जा रहा है कि उपचुनाव के बाद ही सभी नेता अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे।


    जिराती और वर्मा को आमने-सामने कर दिया
    जीतू जिराती (Jitu Jirati) और मधु वर्मा दोनों राऊ विधानसभा में आमने-सामने हैं। कल घोषित प्रभारियों की सूची में दोनों को एक ही शहर भेजा गया है। जिराती को जहां ग्वालियर संभाग की जवाबदारी दी है, वहीं वर्मा को ग्वालियर शहर की। ऐसे में दोनों का आमने-सामने होना स्वाभाविक है।
    संभाग के प्रभारियों के औचित्य पर सवाल
    संभाग के प्रभारी के तौर पर भाजपा (BJP)  द्वारा पहली बार नियुक्ति की गई है, जबकि संभाग स्तर पर पहले ही संभागीय संगठन मंत्री का पद है, जो पार्टी में समन्वय बिठाने का काम करते हैं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करवाते हैं। ऐसे में संभाग प्रभारी का औचित्य क्या रहेगा?

    Share:

    Google से घर बैठे आप भी कमा सकते हैं 50 हजार रुपये, करना होगा बस यह काम

    Fri Jul 30 , 2021
    डेस्क: आज कल अधिकतर सभी के पास स्मार्टफोन है. सारे काम भी हमारे फोन से ही हो जाते हैं. चाहे वो पेमेंट करना हो या फिर कुछ ऑर्डर करना हो. क्या आपको पता है स्मार्टफोन के जरिए आप कमाई भी कर सकते हैं? जी हां… आप फोन से हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved