गुवाहाटी । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) देश और हर राज्य में (In the Country and Every State) अन्याय कर रहे हैं (Are Doing Injustice) । चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक अन्याय हो। मणिपुर नागरिक संघर्ष की स्थिति का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया है।
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने गुरुवार को असम में प्रवेश किया । राहुल गांधी ने असम सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। असम में यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए शिवसागर जिले में एक ध्वज-सौंपने का समारोह आयोजित किया गया, जिससे यात्रा को एक औपचारिक रूप दिया गया।
नागालैंड में प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण वादे किए थे। नौ साल पहले, उन्होंने रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। आज, नागालैंड में कई लोग उत्सुक हैं कि उस व्यवस्था का क्या हुआ। असम भी इसी तरह की परिस्थितियों का सामना कर रहा है। असम में यकीनन भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है। नागालैंड में हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और मैं असम में भी ऐसी ही उम्मीद कर रहा हूं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आदरणीय असमिया संत श्रीमंत शंकरदेव ने सभी को एक साथ लाने की कोशिश की थी और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वही काम कर रही है। असम कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यात्रा और राहुल गांधी की मौजूदगी से राज्य के लोगों को एक नई उम्मीद जगी है।
अपनी परेशानियों के कारण, असम के लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि राहुल गांधी इस क्षेत्र का दौरा कब करेंगे। हमारी पार्टी भारतीय संविधान का समर्थन करती है। भाजपा का मानना है कि वह अब शंकराचार्यों से भी ज्यादा विद्वान हो गई है। उनमें बहुत अहंकार है। गुरुवार से शुरू होकर, भारत जोड़ो न्याय यात्रा आठ दिनों में असम के 17 जिलों से गुजरेगी। राहुल गांधी ने मणिपुर से यात्रा शुरू किया और दूसरा पड़ाव नागालैंड में था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved