भोपाल। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने कहा कि भाजपा हर बार भोपालवासियों को विकास का सपना दिखाकर वोट मांगती है, लेकिन पहली ही बारिश में भाजपा के विकास के दावों की पोल खुल जाती है। शहर में आज जलभराव, सीवेज, पेयजल संकट, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, नगर निगम में भ्रष्ट्राचार समेत जितनी भी समस्याएं हैं, उसके लिए सीधे तौर पर भाजपा और उसके महापौर जिम्मेदार हैं। क्योंकि पिछले 13 साल से भोपाल में भाजपा के महापौर बने और 19 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद भी भोपाल की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। इस बार भाजपा फिर भोपाल की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भोपाल के सुनियोजित विकास के लिए अब कांग्रेस की महापौर चुनना जरूरी है।
विभा पटेल ने जल-भराव वाले क्षेत्रों में पीडितों के बीच कहा कि जलभराव हर साल की समस्या है। बारिश में लोगों की गृहस्थी तबाह हो जाती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सिर्फ फोटो खिंचाने तक का इवेंट है। भाजपा ने कभी जलभराव वाले क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया। शहर में सीवेज बड़ी समस्या है। सीवेज ट्रीटमेंट पर हजारों करोड़ों रूपए खर्च हो चुके हैं। फिर भी खुले में सीवेज बह रहा हैं, लोग इस समस्या से परेशान हैं।
भाजपा प्रत्याशी का सड़क, सीवेज, जल निकासी ठीक कराने का दावा
भोपाल से भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय ने पार्टी के पूर्व महापौर और नेताओं की तरह गली-मोहल्लों में मजबूत सड़कों का जाल, व्यवस्थित सीवेज नेटवर्क, हर रोज पानी, जल निकासी का प्रबंधन करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भोपाल देश का सबसे मजबूत अधोसंरचना वाला शहर होगा। उन्होंने कहा कि महापौर बनने के बाद मेरे हर वचन को साकार करने की जिम्मेदारी मेरी होगी, जिसे अक्षरश पूरा करने में मैं रत्तीभर भी कोताही नहीं करूंगी। उन्होंने भोपाल शहर का सुनियोजित विकास करने का दावा किया है। व्यापारियों की बैठक में मालती राय ने अपने कार्यकाल के पहले 30 दिन की प्राथमिकता में सभी मार्केट की सड़कें, सुनियोजित पार्किंग, मार्केट की स्ट्रीट लाइट, जलभराव निकासी की व्यवस्था, हॉकर्स की सुनियोजित व्यवस्था, बुजुर्गों के लिए पाथवे आदि को शामिल करने का वादा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved