img-fluid

तेलंगाना में BJP ने जारी की पहली लिस्ट, राजा सिंह को टिकट, तीन सांसद और 12 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा

October 22, 2023

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी दलों ने अपने सिपाहियों को चुनावी रण में उतारना शुरू कर दिया है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रविवार (22 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी ने पहली लिस्ट में 52 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है, जबकि 12 महिलाओं को टिकट मिला है.

इन सांसदों को दिया टिकट
पहली लिस्ट के मुताबिक तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को पार्टी ने करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. दो अन्य सांसदों में पार्टी ने कोर्टला सीट से सांसद धर्मपुरी अरविंद को टिकट दिया है जबकि बोथ सीट से सोयम बापू राव को उम्मीदवार बनाया गया है. यह शेड्यूल्ड कास्ट के लिए रिजर्व सीट रही है.

8 एससी, 6 एसटी उम्मीदवार मैदान में
पहली लिस्ट में बीजेपी ने 8 शेड्यूल कास्ट (एससी) उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतारा है जबकि छह शेड्यूल ट्राईव (एसटी) प्रत्याशियों भी टिकट दिया है. पार्टी के एक और बड़े नेता एटाला राजेंदर हुजूराबाद से चुनाव लड़ेंगे.


इन 12 महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट
विधानसभा चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवारों को तरजीह देते हुए 55 में से 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बेलपाली से अमराजुला श्रीदेवी को टिकट दिया गया है, जबकि जुकल विधानसभा से टी अरुण तारा उम्मीदवार बनी हैं. बालकोंडा विधानसभा सीट से अन्नपूर्णमा एलेटी को उम्मीदवार बनाया गया है. जागतियल सीट से डॉक्टर बोगा श्रावणी को टिकट मिला है.

रामागुंडम से कंडोला संध्या रानी को उम्मीदवार बनाया गया है. चोपाडांगी से बोडिगा शोभा को टिकट मिला है जबकि सिरसिला से रानी रूद्रमा रेडी को उम्मीदवार बनाया गया है. चारमीनार से मेघा रानी, नागार्जुन सागर से कनकनला निवेदिता रेड्डी को टिकट मिला है. इसी तरह से दोरनाकाल से भूक्या संगीता को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वारंगल पश्चिम से राव पद्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. भुपालपाली विधानसभा सीट से चंदूपटला कीर्ति रेड्डी को टिकट मिला है.

Share:

MP Election: CM शिवराज बोले- 'MP में कांग्रेस k हो गई है, कमलनाथ ने तो I.N.D.I.A गठबंधन का भी सत्यानाश...'

Sun Oct 22 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी. सीएम शिवराज ने कहा, ‘ हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने तो मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोल रखी है. रोज झूठ परोसो. मैं उनसे पूछता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved