नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर (Nagpur to Nitin Gadkari) से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट (Ticket to Manohar Lal Khattar from Karnal) दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है. सामने आया है कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी ने की कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
सांसद-5
यूके-2
महा-20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1
दरअसल बीजेपी की जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें महाराष्ट्र पर विशेष नजर थी. अभी हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिवसेना में आने का खुला ऑफर दिया था. उनकी इस पेशकश पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जब महाराष्ट्र की सीटों की चर्चा होगी तब नितिन गडकरी का नाम उसमें शामिल होगा. दरअसल पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं था. अब नितिन गडकरी को नागपुर सीट से टिकट दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved