• img-fluid

    ‘घमंडिया फाइल्स’ का दूसरा एपिसोड जारी किया भाजपा ने

  • September 28, 2023


    नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने ‘घमंडिया फाइल्स’ (‘Ghamandiya Files’) का दूसरा एपिसोड (Second Episode) जारी किया (Released) । भाजपा ने विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘घमंडिया फाइल्स’ की एक नई सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के तहत भाजपा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दूसरा एपिसोड जारी कर लालू यादव, आरजेडी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।


    भाजपा ने वीडियो रिलीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा, “घमंडिया फाइल्स के दूसरे एपिसोड में देखिए… लालू का ‘जंगलराज’! अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, दंगे, डकैती और फिरौती का बोलबाला” ‘घमंडिया फाइल्स’ सीरीज के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 4 मिनट और 7 सेकंड का वीडियो जारी कर लोगों को 90 के दशक के बिहार के हालात के बारे में बताया है, जब राज्य में लालू यादव का शासनकाल हुआ करता था।

    भाजपा ने उसे लालू यादव का जंगलराज और कुशासन बताते हुए आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार में 176 दलितों का कत्ल हुआ था। वीडियो में आगे कहा गया है कि आज आरजेडी जेडीयू के साथ मिलकर बिहार की सत्ता में है और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।

    भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि आज भी बिहार के हालात कमोबेश वैसे ही हैं जैसे कि 90 के दशक में हुआ करते थे। पहले लालू यादव का राज था और आज उनके बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का राज है। यहां तक कि तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है।

    भाजपा ने विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दलों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि जिसने (लालू यादव) बिहार को अपराध, दहशत, गुंडई, घोटालों और जंगलराज में बदला हो, वह घमंडिया गठबंधन का हिस्सा शांति दूत की हैसियत से तो नहीं बना होगा।

    Share:

    मेनका गांधी से उनकी 'धोखाधड़ी' टिप्पणियों को साबित करने के लिए सबूत मांगा इस्कॉन के कोलकाता कार्यालय ने

    Thu Sep 28 , 2023
    कोलकाता । इस्कॉन के कोलकाता कार्यालय (ISKCON’s Kolkata Office) ने मेनका गांधी से (From Maneka Gandhi) उनकी ‘धोखाधड़ी’ टिप्पणियों (Her ‘Fraudulent’ Comments) को साबित करने के लिए (To Prove) सबूत मांगा है (Seeks Evidence) । सांसद मेनका गांधी ने समाज को “कसाइयों को गाय बेचने वाला” करार देते हुए “सबसे बड़ा धोखेबाज़” बताया था। इस्‍कान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved