शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि पंचायतीराज चुनावों को लेकर भाजपा पूर्ण रुप से तैयार है और भाजपा बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों के माध्यम से काम कर बड़ी संख्या में पंचायतीराज चुनावों में अपने प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जिस प्रकार से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार ने जनहित के कार्य करें है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बूथ बूथ पर जाकर जनता को जागृत करेगी और लाभार्थियों से संपर्क साधते हुए पंचायती राज चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी। सुरेश कश्यप ने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर भाजपा सुशासन दिवस बूथ स्तर पर मनाएगी और इस दिन भाजपा बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर एवं मासिक वितरण के कार्यक्रम भी करेगी।
नए कृषि कानूनों पर उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अधिक लाभ होगा तथा बिचौलियों, फसल बेचने की बंदिशों से आजादी मिलेगी। सुरेश कश्यप ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रभावित हैं।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है। जब से ये कृषि सुधार बिल आए हैं तब से देश में जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें भाजपा की जीत हुई है।