नई दिल्ली। गुजरात में हुए नगर निकायों के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। इसके लिए आज सुबह से ही वोटों की गिनती हो रही है। रविवार यानी 28 फरवरी को मतदान हुआ था और चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी।
गुजरात निकाय चुनाव में एक बजे तक के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कुल 8474 सीटों में से 2771 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। नगर पालिका, जिला और तहसील पंचायत की कुल 8474 सीटों में से भाजपा अब तक 2085 सीटें जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में 602 सीटें गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में 15 सीटें गई हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के 5 और अन्य के खाते में 42 सीटें गई हैं।
गुजरात निकाय चुनाव से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स…
पंचायत चुनावों में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, AAP की भी गांवों में एंट्री
वलसाड पंचायत चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर जीत
निकाय चुनाव में शानदार जीत की ओर बढ़ रही भाजपा
आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी।
इसके लिए गुजरात की जनता, गुजरात की भाजपा सरकार को बहुत बहुत बधाई और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंन्दन।
– डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/kNACD0ctE0
— BJP (@BJP4India) March 2, 2021
देश में अब केवल विकास की राजनीति चलेगी- भाजपा
आम आदमी पार्टी को अब तक 46 सीटों पर मिली जीत
अब तक कितनी सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved