कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (RG Kar Medical College-Hospital) में एक प्रशिक्षु महिला से दुष्कर्म और हत्या (rape and murder) के मामले में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। घटना के तीसरे हफ्ते भी डॉक्टरों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों का प्रदर्शन जारी है। राज्य की तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष भाजपा दोनों ही प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। राज्य महिला आयोग की निष्क्रियता से निराश भाजपा की महिला शाखा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग कार्यालय तक मार्च करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिला मोर्चा की सदस्य बाहर से कार्यालय में ताला लगा देंगी। शुक्रवार को दूसरे दिन भी भाजपा एस्प्लेनेड में अपना धरना जारी रखेगी। वे पीड़िता को न्याय दिलाने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं टीएमसी पूरे बंगाल में कॉलेज विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। सीएम ममता ने केंद्र से आरोपियों को मृत्युदंड देने के लिए कानून लाने की मांग की। टीएमसी 31 अगस्त को धरने पर बैठने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved