• img-fluid

    BJP अध्यक्ष पाटिल ने 100 टीबी रोगियों को लिया गोद, मरीजों को बांटी प्रोटीन युक्त किट

  • March 20, 2022

    सूरत: गुजरात (Gujarat) की आर्थिक राजधानी सूरत (Surat) में बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने शनिवार को 100 गंभीर रूप से बीमार टीबी मरीजों को गोद लिया. जहां पर उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सूरत में अतिरिक्त 220 मरीजों को उच्च प्रोटीन किट वितरित किए. बता दें कि सूरत में 8,000 से ज्यादा तपेदिक रोगी हैं. ऐसा देखा गया है कि लोग टीबी के मरीजों से दूरी बनाए रखते थे लेकिन अब इसका इलाज संभव है और चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने का समय आ गया है. क्योंकि गंभीर मरीजों को ऐसे प्रोटीन युक्त किट की आपूर्ति में लोगों की भागीदारी से उन्हें ठीक किया जा सकता है. हमें लक्ष्य तय करना है और दिशा में काम करना है. इस दौरान पाटिल ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम आने वाले दिनों में सूरत से टीबी को खत्म कर सकते हैं.’


    दरअसल, “सूरत में 460 से अधिक टीबी रोगी हैं जोकि काफी गंभीर हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि हमने गंभीर रूप से बीमार 220 मरीजों को 3 महीने की प्रोटीन युक्त किट दी है. साथ ही पाटिल ने कहा कि अन्य 100 गंभीर टीबी मरीजों को व्यक्तिगत रूप से ऐसी 100 किट दी हैं. चूंकि एक सिंगल किट 3 महीने तक चलेगी. फिर हम इन मरीजों को तीन महीने की किट देंगे और यह तब तक जारी रहेगा. जब तक मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता. ऐसे में उन्होंने NGO और दानदाताओं की मदद से, हमने सभी टीबी मरीजों को ऐसी किट देने का टारगेट तय किया है.

    कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्ती हुई शामिल
    वहीं, ”न्यू सिविल अस्पताल TV विभाग के प्रमुख डॉ पारुल वडगामा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई NGO और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. साथ ही इस कार्यक्रम में सूरत लिंबायत से बीजेपी विधायक संगीता पाटिल, सूरत शहर के भाजपा अध्यक्ष निरंजन जंजमेरा, एनजीओ यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल, प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मोहसिन लोखंडवाल और शहर के कई जाने-माने डॉक्टर भी शामिल हुए.

    Share:

    पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का किला ढहाने की तैयारी में केजरीवाल, किया चुनाव लड़ने का ऐलान, ये है प्लान

    Sun Mar 20 , 2022
    चण्डीगढ़: पंजाब (Punjab) में शानदार जीत के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पर है और पार्टी ने अगले साल आदिवासी (Tribal) बहुल राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने का फैसला किया है. योजना के तहत, आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved