भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 मार्च को 5 राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले नड्डा 8 मार्च को महाकाल से आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आएंगेे। नड्डा के उज्जैन आगमन पर नगर भाजपा द्वारा उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। नड्डा इंदौर से सड़क मार्ग से प्रात: 11.30 बजे उज्जैन पंहुचेंगे वे सर्वप्रथम महाकाल दर्शन करेंगे उसके पश्चात सर्किट हाउस पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। यहां से नड्डा देवास में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है। 10 मार्च को सभी राज्यों में एक साथ नतीजे आएंगे। चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और अब इन राज्यों के परिणाम भी नड्डा के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना भी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved