• img-fluid

    लोक सभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने

  • January 25, 2024


    नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने लोक सभा चुनाव अभियान (Lok Sabha Election Campaign) की शुरुआत कर दी (Started) । जेपी नड्डा ने लोक सभा चुनाव के लिए ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ नारे के साथ भाजपा के चुनाव अभियान की आधिकारिक शुरुआत कर दी ।


    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और देशभर के लगभग 5,800 स्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़े लाखों फर्स्ट टाइम वोटर्स की उपस्थिति में आगामी लोक सभा चुनाव के लिए ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ अभियान के अंतर्गत 2 मिनट 12 सेकंड का म्यूजिक वीडियो जारी कर पार्टी के आधिकारिक अभियान की शुरुआत कर दी है।

    नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की पहल ने करोड़ों सपनों को हकीकत में बदल दिया है। युवाओं को स्टार्टअप और उद्यमशीलता ऋण के माध्यम से नौकरियां मिली हैं और वे आत्मनिर्भर बन गए हैं, किसान अपनी उपज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेच सकते हैं और उन्हें बीज़ से बाज़ार तक समग्र समर्थन का भरोसा है, महिलाओं की अब सभी स्तरों पर प्रतिनिधित्व और वित्तीय स्वतंत्रता बढ़ गई है और वे देश की प्रगति में समान हितधारक हैं, गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और अब उन्हें सम्मान का जीवन मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न केवल सुनने की बल्कि लोगों के सपनों को सहजता से देखने और उन्हें पूरा करने की क्षमता पर विश्वास के साथ एक समृद्ध भारत की आशा है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। उन्होंने आगे जोड़ा, “हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। नड्डा ने “सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं” अभियान के तहत कई घटक होने की बात करते हुए कहा कि आज जारी किए मुख्य गीत में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कामों को भावनात्मक लहजे में बताया गया है।

    आपको बता दें कि, भाजपा इसी अभियान के थीम और मुख्य गीत को इस्तेमाल करते हुए आने वाले दिनों में एक बड़ा थिड़कने वाला गाना भी रिलीज करेगी। इसी थीम पर पार्टी डिजिटल होर्डिंग्स, डिस्प्ले बैनर, डिजिटल फिल्में और टीवीसी आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से जारी करेगी। इन अभियानों के जरिए पार्टी यह बताने का प्रयास करेगी कि प्रधानमंत्री मोदी ने किन-किन क्षेत्रों में क्या-क्या विशेष उपलब्धियां हासिल की है, अपने वादे को पूरा किया है और इसलिए वह बार-बार लोगों की स्वाभाविक पसंद हैं।

    Share:

    प्रशासनिक बाधाओं के बीच पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने

    Thu Jan 25 , 2024
    कोलकाता । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s Nyay Yatra) ने प्रशासनिक बाधाओं के बीच (Amid Administrative Hurdles) गुरुवार को पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) प्रवेश किया (Entered) । राज्य में बड़ी प्रशासनिक बाधाओं की आशंका के चलते रैली के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved