नई दिल्ली। संसद में आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक लाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज इन विधेयकों का विरोध कर रही है जबकि चुनावों में किसानों को लुभाने के लिए वह इसी प्रकार के वादों को अपने घोषणा पत्र का हिस्सा बनाती है।
नड्डा ने कहा, ‘तीनों बिल किसान के पक्ष में हैं और इनमें किसान को बाजार में दाम मिलने में जितनी भी रूकावटें थीं उनको दूर करने का प्रयास किया गया है। आज कांग्रेस इनका विरोध कर रही है। हर चीज में इनका (कांग्रेस) काम हमेशा राजनीति करना है, कांग्रेस को सिवाय राजनीति के और कुछ नहीं आता।’
जेपी नड्डा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों से संबंधित जिन तीन विधेयकों को केंद्र सरकार संसद में लेकर आई है वे बहुत ही क्रांतिकारी हैं, जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले हैं और किसानों की तस्वीर बदलने वाले हैं और तीनों विधेयकों का कांग्रेस का विरोध उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
नड्डा ने ये भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अनाज मंडी के अंदर था, है और रहेगा। किसानों को ध्यान में रखते हुए अभी संसद में 3 बिल आए हैं, तीनों बिल बहुत दूरदृष्टि रखते हैं। ये बिल किसानों के उत्पाद का दाम बहुत तीव्र गति से बढ़ाने वाले रहने वाले हैं। कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में ये बिल बहुत महत्वपूर्ण हैं।
नड्डा ने आगे कहा, ‘फॉर्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स’ सुविधाजनक तरीके से किसान अपने उत्पाद को बेच सके इसकी व्यवस्था है। अभी उत्पाद अनाज मंडी के जरिए ही बेचा जाता है, ये सुविधा देता है कि अनाज मंडी से बाहर भी आप बेच सकते हैं और अपने दाम को तय कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार संसद के मौजूदा मानसून सत्र में किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 लेकर आई है। आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक मंगलवार को लोकसभा से पारित हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved