नई दिल्ली । राजस्थान में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर (In view of the Assembly Elections in Rajasthan) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ (With Leaders of Rajasthan BJP Core Committee) अहम बैठक की (Held an Important Meeting) ।
जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में अमित शाह और बीएल संतोष के अलावा राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में, राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर विचार मंथन होना है। इससे पहले, भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी जिसमें पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved