भोपाल। भाजपा ने सरकार और उसकी नीतियों पर हमला करने वालों को सटीक जवाब देने के लिए सोशल मीडिया योद्धाओं की फौज तैयार की है। जिनसे भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (BJP state in-charge P Muralidhar Rao) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) आज दोपहर 2 बजे समन्वय भवन में ‘कट्टरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय और भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां’ विषय पर संवाद करने जा रहे हैं।
भाजपा ने प्रदेश में ऐसे करीब 65 हजार योद्धाओं को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उतारा है, जो युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे का काम कर रही है। जो अब देश विरोधी प्रचार खिलाफ सोशल मीडिया का युद्ध के मैदान की तरह उपयोग करने वालों को जवाब देने की रणनीति पर काम करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब इस फौज के माध्यम से उन लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे की कोशिश करना चाहती है, जो राष्ट्रवाद या कट्टरपंथ के विषय पर बीजेपी के समर्थन में बात लिखते हैं। ऐसे सक्रिय यूजर बीजेपी के साथ जुड़ सकें। इससे कांग्रेस को निशाना बनाया जा सके। इस लिहाज से साइबर संवाद को अहम माना जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved