भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए यूं तो मैदान में भाजपा और कांग्रेस (BJP & Congress) दोनों ही अपना पूरा दम दिखा रही हैं लेकिन उपचुनाव का रण वर्चुअल स्पेस (Virtual Space) में भी जारी है। भाजपा ने इसके लिए खास तौर से प्लान तैयार किया है। खास बात यह है उपचुनाव वाली सीटों की तासीर को समझ कर उसी हिसाब से सोशल मीडिया
(Social Media) की रणनीति तैयार की गई है। आदिवासी बहुल ऐसी सीटें जहां पर ट्विटर फॉलोअर (Twitter Followers) कम हैं वहां पर फेसबुक और व्हाट्सएप (Facebook and Whatsapp) को लेकर खास प्लान बनाया गया है। जबकि वो स्थान जहां पर ट्विटर के फॉलोअर ठीक-ठाक हैं वहां के लिए सोशल मीडिया टीम (Social Media Team) अलग से काम कर रही है।
भोपाल से रखी जा रही नजर
उपचुनाव में भाजपा ने व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर अपनी टीम को एक्टिव किया है। जहां उपचुनाव होना है वहां सभी 7 जिलों में 7 सोशल मीडिया सुपर इंचार्ज बनाए गए हैं। जबकि उपचुनाव वाली 11 विधानसभा सीट्स के 11 इंचार्ज और को-इंचार्ज बनाए गए हैं। इसी तरह उपचुनाव के 51 मंडल के 51 इंचार्ज और को-इंचार्ज बनाए गए हैं। उपचुनाव वाले 3.5 हजार से ज्यादा बूथों के 3.5 हजार से ज्यादा इंचार्ज और को-इंचार्ज बनाए गए हैं। हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिस पर रोज की प्लानिंग शेयर की जा रही है। प्रचार को धार देने के लिए उपचुनाव वाली सीट के विधायक और सांसदों के प्रोफाइल भोपाल में बैठी टीम इन दिनों हैंडल कर रही है। भोपाल में प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया टीम पूरे प्रचार का काम मॉनिटर कर रही है।
भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने दावे
सोशल मीडिया को लेकर भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं। भाजपा में सोशल मीडिया के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है भाजपा की सोशल मीडिया टीम भोपाल से लेकर उपचुनाव वाली सीटों पर एक्टिव है। बात चाहें हमारी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की हो या फिर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की, सोशल मीडिया में हमारे मुद्दों का ट्रेंड करना यह साबित करता है कि कांग्रेस पर हम भारी हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव का कहना है सोशल मीडिया में उसके फॉलोअर्स ज्यादा है जिसका सीधा सीधा मतलब यह है कि जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved