img-fluid

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भाजपा ने कराया पोल, जीतू पटवारी पहली पसंद

July 07, 2021

भोपाल। कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (After Kamal Nath, State Congress President) कौन होगा, इसे लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोल कराया है। इस पोल में सबसे अधिक 60 फीसदी लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) के रूप में जीतू पटवारी को चुना है। उनके बाद जयवर्धनसिंह और सज्जनसिंह वर्मा लोगों की पसंद रहे हैं।



दिलचस्प होती जा रही प्रदेश की सियासत के बीच अब भाजपा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को घेरा है। उन्हें हटाए जाने के लिए दो दिन से पार्टी पोस्ट किए जा रही है। अब भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन पोल कर पूछा है कि कमलनाथ की जगह पटवारी, सज्जन और जयवर्धन में से अगला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा। यह तीनों पूर्व मंत्री हैं। भाजपा की ओर से पोस्ट में लिखा गया है- कांग्रेस आलाकमान बताए कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, जयवर्धन सिंह में से किसे प्रदेशाध्यक्ष बना रही है। 5 जुलाई को शाम 7.50 पर किए गए इस ट्वीट पर 6 जुलाई की शाम 4 बजे तक 1235 लोग वोट कर चुके थे। जीतू पटवारी को सबसे ज्यादा 59.7%, जयवर्धन सिंह को 27.4%, तो सज्जन वर्मा को सबसे कम 12.9% वोट मिले।

गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के निधन के बाद से कमलनाथ को दिल्ली में जवाबदारी मिलने की अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन वे इसे खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि मैं मध्यप्रदेश मैं ही रहूंगा। उनके पास प्रदेशाध्यक्ष के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है।

Share:

सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार-राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

Wed Jul 7 , 2021
नई दिल्ली । दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान (Juhu Cemetery)सुपुर्द-ए-खाक (Handover-e-khak)िकया गया। दिलीप साहब को अंतिम विदाई राजकीय सम्मान(state honors) के साथ दी गई । उनकी अंतिम यात्रा पूरे गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । उनके जनाजे के आगे एक बैंड (Band)चला जिसने देशभक्ति के गीतों की धुन बजाई । दिलीप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved