भोपाल। कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (After Kamal Nath, State Congress President) कौन होगा, इसे लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोल कराया है। इस पोल में सबसे अधिक 60 फीसदी लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) के रूप में जीतू पटवारी को चुना है। उनके बाद जयवर्धनसिंह और सज्जनसिंह वर्मा लोगों की पसंद रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के निधन के बाद से कमलनाथ को दिल्ली में जवाबदारी मिलने की अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन वे इसे खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि मैं मध्यप्रदेश मैं ही रहूंगा। उनके पास प्रदेशाध्यक्ष के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved