• img-fluid

    भाजपा वालों को सिर्फ जहर उगलना आता है – राजद सांसद मनोज झा

  • November 19, 2024


    पटना । राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि भाजपा वालों (BJP People) को सिर्फ जहर उगलना आता है (Only know how to Spew Venom) । झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव पर मंगलवार को राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि वहां एकतरफा माहौल है। भाजपा बुरी तरह पराजित हो रही है।


    उन्होंने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि यहां एकतरफा माहौल बन गया है। भाजपा के पास सिवाय बांटने, काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। वोटिंग के समय बुर्का उठाकर चेहरा देखने पर मनोज झा ने कहा, “पूरे देश में जो माहौल चल रहा है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना होगा कि आप किस प्रकार के देश का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह सबके प्रधानमंत्री नहीं प्रतीत होते हैं, यह दुख की बात है।”

    राजद के नेता झा ने कहा, “भाजपा वालों को सिर्फ जहर उगलना आता है और उनका काम जहर की फसल लगाना है, लेकिन, इस जहर की काट अब जनता ने ढूंढ ली है। चार सीटों पर हो रहे बिहार के उपचुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा कि 23 तारीख को जब नतीजे आने शुरू होंगे तो लोगों के पांव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी।

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं चुनाव से जुड़े हुए महाराष्ट्र, झारखंड से सारे अधिकारियों, एनडीए कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेंट से कहूंगा कि धर्म के नाम पर वोट ना करें। बुर्का खोलकर देखें। अगर बुर्का खोलने का कोई विरोध करें तो इसका डटकर विरोध करें, क्योंकि कानून में यह सही है। बुर्का उठाकर उनका चेहरा देखना चाहिए।

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची को कराची बनाना चाहते हैं। सिंह ने कहा, “मैं झारखंड के मतदाता से अपील करता हूं,आग्रह करता हूं, प्रार्थना करता हूं, जब वोट देने जाएं तो अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करें। अपनी बहू बेटियों के भविष्य की चिंता करें। जो हालात हेमंत सोरेन ने कर दिए हैं, कांग्रेस ने कर दिए हैं। वो रांची को कराची बनाना चाहते हैं।”

    Share:

    हरियाणा के ढाणी भाठोठा गाँव में एक रुपये और 11 पौधों के साथ रचाई अनूठी शादी

    Tue Nov 19 , 2024
    महेंद्रगढ़ । हरियाणा के ढाणी भाठोठा गाँव में (In Dhani Bhathotha village of Haryana) एक रुपये और 11 पौधों के साथ (With One Rupee and 11 Plants) अनूठी शादी रचाई (Unique Marriage Organized) । हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले के ढाणी भाठोठा गांव में एक अनूठी शादी ने न केवल पारंपरिक रस्मों को चुनौती दी, बल्कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved