नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया (Claimed) कि भाजपा (BJP) ने दिल्ली में (In Delhi) आप के चार विधायकों को (To 4 AAP MLAs) भगवा पार्टी में शामिल होने (For Joining Saffron Party) पर 20-20 करोड़ रुपये (Rs. 20 Crore Each) और अन्य विधायकों को साथ लाने पर (On Bringing Other Legislators Along) 25 करोड़ रुपये (Rs. 25 Crore Each) की पेशकश की (Offered)।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों – अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप – से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने संपर्क किया है। सिंह ने कहा, ”अगर वे पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें 20-20 करोड़ रुपये और अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है, अन्यथा सीबीआई और ईडी का सामना करें।
संजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों से कहा कि अगर वे प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें भी झूठे मामलों का सामना करना पड़ेगा, जैसे (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया सामना कर रहे हैं। सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो आप विधायकों को भाजपा में लाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। आप के चार विधायक जिनसे कथित तौर पर भाजपा ने संपर्क किया था, वे भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved