नई दिल्ली । दिल्ली चुनाव (delhi elections)नतीजे से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) सांसद संजय सिंह (Member of Parliament Sanjay Singh)ने बड़ा दावा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे विधायकों को AAP छोड़ने को कह रही है और उसके बदले 15 करोड़ देने की भी पेशकश है। संजय सिंह ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ने अपनी हार स्वीकार ली है।
हमारे विधायकों को कॉल आ रहे
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे विधायकों को भारतीय जनता पार्टी वाले कॉल कर बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं। संजय सिंह ने आगे बताया कि हमने अपने विधायकों से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि उनमें से सात को पार्टी छोड़ने का अनुरोध मिला है और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। हमने उन सभी को आगाह किया है और उन्हें इस तरह के कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है। अगर कोई व्यक्तिगत रूप से पैसे की पेशकश करता है तो इस घटना को दर्ज करें।
कैमरे से करें रिकॉर्डिंग
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि विधायकों को कॉल कर या मुलाकात कर आप को तोड़ बीजेपी में शामिल होने के ऑफर आ रहे हैं। हमने विधायकों को ऐसी मुलाकात का हिडन कैमरा से वीडियो बनाने या कॉल करने पर उसे रिकॉर्ड करने को भी कहा है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved