img-fluid

भाजपा ने महाराष्ट्र में सिर्फ चुनाव नहीं जीता, वो कर दिखाया जो इतिहास में नहीं हुआ

November 23, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के रूझानों (Trends) में BJP के नेतृत्व वाले महायुति (Mahayuti) को बहुमत मिल गया है. रूझान में भाजपा ने इतिहास रचा है. महाराष्ट्र में यह पहला मौका है जब भाजपा ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. रुझानों में तेजी से बढ़ते आंकड़े बता रहे हैं कि कैसे भाजपा ने पिछले चुनाव के परिणाम से सबक लिया और ऐसी रणनीति बनाई जो महाराष्ट्र में काम कर गई. वो रणनीति अब आंकड़ों के रूप में साफ दिख रही है.

महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में 288 में से 287 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. दोपहर 12 तक के रुझानों के मुताबिक, BJP 145 सीटो में से 130 पर आगे चल रही है. यानी 85 फीसदी से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना (SHS) 81 सीटों में से 58 पर और अजित पवार की NCP 59 में से 37 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में कांग्रेस 102 सीटों में से मात्र 20 पर आगे है. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (SHSUBT) 92 सीट में से 18 पर और शरद पवार की NCPSP 86 में से 10 सीटों पर आगे है. इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा की है.


रुझानों में जिस तरह भाजपा आगे बढ़ रही है उससे साफ हो गया है कि पार्टी ने साल 2019 के चुनाव में सामने आए अपने आंकड़े का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2019 में भाजपा महाराष्ट्र में 105 सीटें अपने नाम की थी. वहीं शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. अब भाजपा की आंधी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है. अब एक बात लगभग तय है कि सरकार में भाजपा का रुतबा कायम रहेगा और मुख्यमंत्री कैंडिडडेट पर भाजपा की ही चलेगी.

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122 सीटें मिली थीं. शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थी. हालांकि 2019 के चुनाव में भाजपा की सीटें गिरकर 105 के आंकड़े पर पहुंच गई थी, लेकिन अब भाजपा की सीटों का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है.

भाजपा की बढ़त को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा नेता प्रवीण दरेकर का कहना है, महाराष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा जब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार होगी. यही सोचकर जनता ने हमें वोट किया. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भाजपा से होंगे.

Share:

होटलों में ही मनी एक्सचेंज काउंटरों की सुविधा दी विदेशी मेहमानों को

Sat Nov 23 , 2024
इंदौर में सोमवार से बड़ा आयोजन, आज पहुंचेंगे विदेशी डेलीगेशन इंदौर। सोमवार से इंदौर में मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग, साइबर क्राइम सहित ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूरेशियन बैठक होने जा रही है, जिसके चलते विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया और आज 4 बजे और 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved