• img-fluid

    ‘शरद पवार की सहमति से बनी थी BJP-NCP सरकार, बाद में वो मुकर गए’, फडणवीस का खुलासा

  • June 29, 2023

    मुंबई: साल 2019 में जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए और उसके बाद सरकार गठन को लेकर खींचतानी दिखी. उस वक्त सुबह-सुबह आई एक तस्वीर ने हर किसी को हैरान कर दिया था, जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एनसीपी के अजित पवार उनके डिप्टी सीएम बने. तब अजित पवार ने अपनी पार्टी से दर्जनों विधायकों का समर्थन होने का दावा किया था, लेकिन ये सब कुछ घंटों की ही कहानी थी. तब किस तरह ये सरकार का गठन हुआ था, इसको लेकर अभी भी कई तरह के दावे किए जाते हैं. इस बीच महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है.

    एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उस वक्त भाजपा-एनसीपी की जो सरकार बनी, वह शरद पवार की सहमति से ही बनी थी. लेकिन शरद पवार अपनी बात से पीछे हट गए थे, यही कारण रहा कि ये प्रयोग लंबे वक्त तक सफल नहीं हो सका था. देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि एनसीपी की ओर से ही बीजेपी के साथ सरकार बनाने की पहल की गई थी.

    ‘शरद पवार के साथ हुई थी बैठक’
    बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इंटरव्यू में कहा, ‘शरद पवार की मिस्ट्री को समझना है, तो उनकी हिस्ट्री में जाना होगा. जब उद्धव जी ने हमसे नाता तोड़ा और सरकार गठन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं. तब एनसीपी के कुछ लोगों ने कहा था कि हम आपके साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं, इसके बाद हमारी शरद पवार जी के साथ बैठक हुई थी.’


    महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि शरद पवार की मौजूदगी में भी सरकार गठन का फैसला हुआ, अजित पवार और मुझे सारे अधिकार दिए गए और हमने पूरी तैयारी की. लेकिन शपथ से 3-4 दिन पहले शरद पवार अपने फैसले से पीछे हट गए थे, लेकिन इसके बाद भी अजित पवार और हमने शपथ ली. हमें उम्मीद थी कि शपथ के बाद पवार साहेब साथ में आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बाद में वह सरकार खत्म हो गई.

    महाराष्ट्र में उस वक्त क्या हुआ था?
    बता दें कि तब महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार थी, दोनों ने चुनाव साथ में लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद दोनों के बीच सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं बनी. उस चुनाव में भाजपा को 288 में से कुल 105 सीट मिली थी, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीत पाई थीं. इस बीच शिवसेना ने भाजपा से मुख्यमंत्री पद की डिमांड की, लेकिन बीजेपी ने इनकार किया. इसी के बाद दोनों ने साथ में सरकार नहीं बनाई और बीजेपी ने 54 सीट वाली एनसीपी से हाथ मिला लिया.

    हालांकि, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई. 80 घंटे के भीतर ही अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायक वापस शरद पवार के खेमे में पहुंच गए थे और फिर भाजपा की सरकार गिर गई थी. इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने मिलकर महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की सरकार का गठन किया था. करीब एक साल तक ये सरकार चली, जिसके बाद भाजपा और शिंदे गुट ने मिलकर सरकार का गठन किया और अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं जबकि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं.

    Share:

    राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करने पहुंचे, इंफाल एयरपोर्ट के आगे पुलिस ने रोका काफिला

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्थानीय पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है. राहुल गांधी को इंफाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा कारणों से रोका गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 29 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved