भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का भोपाल दौरा स्थगित (JP Nadda’s visit to Bhopal postponed) हो गया है। नड्डा शनिवार को भोपाल में पार्टी की बड़ी बैठक (Party’s big meeting in Bhopal) लेने वाले थे। इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर अहम माना जा रहा था। हालांकि अब 26 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की चर्चा है।मध्य प्रदेश में भाजपा ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है।
प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे है। शनिवार को प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले थे। अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। दौरा रद्द होने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि चर्चा है कि अब भाजपा की चुनाव को लेकर बड़ी बैठक 26 जुलाई को हो सकती है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते है। हालांकि अभी शाह का दौरा भी फाइनल नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved