• img-fluid

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में दिया 200 पार का नारा

    March 26, 2023


    भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) रविवार को भोपाल में (In Bhopal) आगामी विधानसभा चुनाव में (In Upcoming Assembly Elections) 200 पार का नारा दिया (Gave the Slogan of 200 Crosses) । मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में पार्टी अध्यक्ष नड्डा का भोपाल दौरा हुआ है। भोपाल में अपने स्वागत से गदगद नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 200 पार का लक्ष्य रखें।


    उनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नड्डा ने कहा, “मेरे स्वागत में जब आप लोगों ने यह संदेश दिया है तो इसे लक्ष्य में परिवर्तित करने के लिए 200 पार करना है, यह लक्ष्य होना चाहिए। इतना ही नहीं 51 प्रतिशत से ज्यादा मतों से मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हम जीत सुनिश्चित कराएं। इस बात का आपको ख्याल रखना है। मुझे भरोसा है कि आप मेरी बात को आगे पहुंचाएंगे।”

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मध्यप्रदेश में शुरू की गई लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस मौके पर कहा, पहले लाडली लक्ष्मी और अब लाडली बहना योजना अमल में आई है। यह बताता है कि समाज के महिला सशक्तिकरण के लिए हमारे कार्यक्रम किस तरह लक्षित होते हैं। उन्होंने आगे कहा हम सभी वर्ग, सभी समाज को समानता के साथ आगे लेकर बढ़ रहे हैं। गांव, गरीब, वंचितों के साथ प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना लेकर आये हैं।

    Share:

    UP में कोरोना से मचा हड़कंप, स्कूल की 37 छात्राएं संक्रमित

    Sun Mar 26 , 2023
    लखीमपुर खीरी। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलो के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। शनिवार रात आई रिपोर्ट में इन छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि (confirmation […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved