• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद की गाड़ी पर ‘बम’ से हमला, ‘कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहे थे घर

  • March 20, 2022

    बंगाल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राज में कानून व्‍यवस्‍था का क्‍या हाल है यहां आए दिन देखने को मिलता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां पर भाजपा नेता पर बम से हमला (bomb attack) किया गया है।



    बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद लौटते समय उनकी कार पर बम फेंका गया, गनीमत रहीं वह बाल बाल बच गए, वहीं सरकार ने कहा कि तेज रफ्तार कार के पीछे बम गिरा तो वह हमले से बच गए।
    सरकार ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। सरकार ने कहा कि बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। राज्य सरकार ने लोकतंत्र को गिरा दिया है। भाजपा सांसद ने कहा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को रोकने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) लगाया जाना चाहिए। अन्यथा, यह नहीं रुकेगा।


    विदित हो कि इस समय पूरे देश में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मुसलमानों और वामपंथियों के चित्रण को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। यहां तक कि आलोचकों ने कहा है कि कश्मीरी मुसलमान भी उग्रवाद से पीड़ित थे, लेकिन निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काने के प्रयास में इसे फिल्म में शामिल नहीं किया, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ फिल्में परिवर्तन को प्रेरित करती हैं। कश्मीर फाइलें नफरत को उकसाती हैं। सत्य न्याय, पुनर्वास, सुलह और शांति की ओर ले जा सकता है। प्रचार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है, क्रोध को भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इतिहास को विकृत करता है। राजनेता घावों को ठीक करते हैं। प्रचारक विभाजित और शासन करने के लिए भय और पूर्वाग्रह का फायदा उठाते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में हुई घटना की पुलिस जांच कर रही है।

    Share:

    वायरल वीडियो : जब एक पानी के गुब्बारे से पलटा ऑटो

    Sun Mar 20 , 2022
    बागपत। होली (Holi) पर रंग-गुलाल की जगह पानी के गुब्बारे(water balloons) , गोबर-कीचड़ जैसे पदार्थ दूसरों पर फेंकने का क्या हाल हो सकता है, इसका उदाहरण उत्तरप्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में हुई एक घटना से पता चलता है। बागपत का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved