बंगाल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राज में कानून व्यवस्था का क्या हाल है यहां आए दिन देखने को मिलता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां पर भाजपा नेता पर बम से हमला (bomb attack) किया गया है।
Some films inspire change. Kashmir Files incites hate. Truth can lead to justice, rehabilitation, reconciliation & peace. Propaganda twists facts, distorts history to whip up anger & promote violence. Statesmen heal wounds. Pracharaks exploit fear and prejudice to divide & rule.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 19, 2022
विदित हो कि इस समय पूरे देश में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मुसलमानों और वामपंथियों के चित्रण को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। यहां तक कि आलोचकों ने कहा है कि कश्मीरी मुसलमान भी उग्रवाद से पीड़ित थे, लेकिन निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काने के प्रयास में इसे फिल्म में शामिल नहीं किया, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ फिल्में परिवर्तन को प्रेरित करती हैं। कश्मीर फाइलें नफरत को उकसाती हैं। सत्य न्याय, पुनर्वास, सुलह और शांति की ओर ले जा सकता है। प्रचार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है, क्रोध को भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इतिहास को विकृत करता है। राजनेता घावों को ठीक करते हैं। प्रचारक विभाजित और शासन करने के लिए भय और पूर्वाग्रह का फायदा उठाते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में हुई घटना की पुलिस जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved