img-fluid

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए BJP सांसद, जालसाज ने कंपनी के खाते से उड़ाए 10 लाख रुपये

May 12, 2022

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और सूर्या कंपनी के मालिक राजू बिस्ता (Raju Bista) के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड (cyber fraud) हो गया है. सांसद का नाम लेकर उनकी कंपनी के खाते से ही 10 लाख रुपये उड़ा लिये गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद और सूर्या कंपनी के मालिक राजू बिस्ता (Raju Bista) के बैंक खाते से 10 लाख रुपये उड़ाये गए हैं. सूर्या कंपनी के सीजीएम को किसी अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया था. मैसेज में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया था.


साइबर ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने वॉट्सऐप पर राजू बिस्ता (Raju Bista) की तस्वीर लगाई हुई थी. इस वजह से सीजीएम को लगा कि 10 लाख रुपये उनके मालिक राजू बिस्ता मांग रहे हैं, इसलिए बिना किसी शक के उन्होंने पैसा ट्रांसफर कर दिया.

पता चला है कि बैंक के रिलेनशिप मैनेजर को भी सांसद के पीए के नाम से किया गया फोन किया गया था. फिलहाल मामले की FIR दर्ज हो गई है.

बंगाल से सांसद हैं राजू बिस्ता
राजू बिस्ता (Raju Bista) राजनेता होने के साथ-साथ सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. बीजेपी नेता राजू बिस्ता फिलहाल पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से सांसद हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

Share:

हरदा : चलती ट्रेन से गिरा युवक, मदद के लिए 2 KM वापस लौटी ट्रेन

Thu May 12 , 2022
हरदा । हरदा (Harda) में रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया हुआ. कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा 19 साल का एक लड़का ट्रेन (Train) से गिर गया. उसे उठाने के लिए ट्रेन दो किमी वापस लौटी. लड़का बुरी तरह घायल (Injured) हालत में ट्रैक पर पड़ा मिला. ट्रेन उसे उठाकर हरदा लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved