डेस्क: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी (Suresh Gopi) सोमवार (02 दिसंबर) को राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक अनोखी शर्ट (Unique Shirt) में नजर आए. उन्होंने जो शर्ट पहनी हुई थी उसमें भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) की तस्वीर बनी हुई थी. जब केंद्रीय मंत्री से उनकी शर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब मेरे प्रशंसकों ने उपहार के रूप में दिया है. इसमें कोई संदेश जेने जैसी बात नहीं है.
सुरेश गोपी ने आगे कहा “लोग जो पसंद करते हैं, उसे पहनते हैं. मेरे प्रशंसकों जानते हैं कि मुझे भित्ति चित्र पसंद हैं. मुझे ऐसे कई उपहार मिले हैं. इसलिए मैं उन्हें पहनता हूं.” लोकसभा और राज्यसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा में सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद लोकसभा को स्थगित करना पड़ा. वहीं, राज्यसभा में शांति दिखी. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश गोपी ने अपने अनोखी शर्ट से सबका ध्यान खींचा. उनकी सफेद शर्ट पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved